
नई दिल्ली : देश में कोरोना के समय से दवाइयों की बिक्री ज्यादा बढ़ गई है। अकसर देखा जाता है कि लोग छोटी-छोटी बीमारियों से निजात पाने के लिए बिना डॉक्टरी सलाह के ही दवाईयां खा लेते हैं। जिससे लोगों की सेहत को बहुत नुकसान पहुंचता है, लोग एक बीमारी को खत्म करने के लिए दूसरी बीमारियों से घिर जाते है। जिसकों देखते हुए केंद्र सरकार ने ऐसी कुछ दवाईयां जैसे Rantac, Zinetac और Aciloc को सरकारी सूची से बाहर कर दिया हैं। केंद्र सरकार ने कुल 26 दवाओं को इस सूची से हटाया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर मंगलवार को जरूरी दवाओं की नई राष्ट्रीय सूची (NLEM) जारी की। इसमें 384 दवाएं शामिल हैं, जिन 26 दवाओं को लिस्ट से हटाया दिया गया है, अब वो दवाईयां बाजार में उपलब्ध नहीं होंगी। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कई एंटीबायोटिक्स, टीके, कैंसर रोधी दवाएं और कई अन्य महत्वपूर्ण दवाएं अधिक सस्ती हो जाएंगी और मरीजों के जेब पर खर्च में कमी आएगी। आपकों बता दे, सूची से हटाई गई दवाईयों की जांच 2019 से चल रही थी, जब अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन को दवा में कैंसर पैदा करने की आशंका वाली गड़बड़ी एन-नाइट्रोसोडिमिथाइलमाइन (एनडीएमए) पाई जाने वाली दवाईयों को सूची से हटा दिया गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि 2015 के बाद अब 2022 में आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में बदलाव किया गया है। इस प्रक्रिडया को कई चरण से गुजारा जाता हैं। इस सभी के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाता है। उन्हों ने बताया कि एक एक्सपर्ट कमेटी की लंबी चर्चा और मंथन के बाद ही लिस्ट को तैयार की जाता है। इसमें सुरक्षा, उपलब्धता और कम कीमत में लोगों तक दवा को मुहैया करवाया जाए, इस पर विषेश बल दिया जाता है।
सूची में शामिल दवाइयां
अल्टेप्लेस (Alteplase), एटेनोलोल (Atenolol), ब्लीचिंग पाउडर (Bleaching Powder), कैप्रोमाइसिन (Capreomycin), सेट्रिमाइड (Cetrimide), क्लोरफेनिरामाइन (Chlorpheniramine), दिलोक्सैनाइड फ्यूरोएट (Diloxanide furoate), डिमेरकाप्रोलो (Dimercaprol), एरिथ्रोमाइसिन (Erythromycin), एथिनिल एस्ट्राडियोल (Ethinylestradiol), एथिनिल एस्ट्राडियोल (ए) नोरेथिस्टरोन (बी) (Ethinylestradiol-A Norethisterone-B), गैनिक्लोविर (Ganciclovir), कनामाइसिन (Kanamycin), लैमिवुडिन-ए + नेविरापीन-बी+ स्टावूडीन-सी (Lamivudine-A + Nevirapine-B+ Stavudine-C), लेफ्लुनोमाइड (Leflunomide, मेथिल्डोपा (Methyldopa), निकोटिनामाइड (Nicotinamide), पेगीलेटेड इंटरफेरॉन अल्फा 2ए, पेगीलेटेड इंटरफेरॉन अल्फा 2बी (Pegylated interferon alfa 2a, Pegylated interferon alfa 2b), पेंटामिडाइन (Pentamidine), प्रिलोकेन (ए) + लिग्नोकेन (बी) (Prilocaine-A + Lignocaine-B), प्रोकार्बाज़िन (Procarbazine), रैनिटिडीन (Ranitidine), रिफाब्यूटिन (Rifabutin), स्टावूडीन (ए) + लैमिवुडिन (बी) 25. सुक्रालफेट Stavudine-A + Lamivudine B 25. Sucralfate), सफेद पेट्रोलेटम (White Petrolatum)
Leave a comment