
हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव गोठडा में भूख हड़ताल पर बैठी छात्राओं के आगे प्रदेश सरकार झुक गई है। उन्होंने स्कूल को अपग्रेड करने का बात मान ली है। बता दें कि भूख हड़ताल पर बैठी दस छात्राओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। छात्राओं का कहना था कि अगर सरकार उन्हें लिखित में अपग्रेड लेटर नहीं देती है तो वो सरकार की किसी भी सुविधा का लाभ नहीं लेंगी।भूख हड़ताल पर बैठी छात्राओं की तबीयत पिछले तीन दिनों से लगातार बिगड़ रही थी जिनका अस्पताल में इलाज भी कराया गया। मंगलवार को एक बार फिर धरने पर बैठी छात्रा की तबियत खराब हो गई। प्रशासन की ओर से धरना स्थल पर एम्बुलेंस और डॉक्टर्स की सुविधा भी मुहिया कराई गई लेकिन छात्राओं और परिजनों ने सरकार की किसी भी सुविधा का लाभ लेने से साफ मना कर दिया था।छात्राओं ने स्कूल गेट पर ताला भी जड़ दिया था। साथ ही कहा था कि अगर स्कूल के अपग्रेड का लेटर उन्हें नहीं दिया जाता है तो कोई छोटी क्लास की छात्रा भी स्कूल नहीं जाएगी।
गौरतलब है कि गांव में सिर्फ दसवीं तक का ही स्कूल है और आगे की पढ़ाई के लिए छात्राओं को पड़ोसी गांव में जाना पड़ता है जहां मनचले उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं। इससे परेशान होकर छात्राओं ने अपने गांव का स्कूल अपग्रेड करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
हालांकि शिक्षा मंत्री ये घोषणा कर चुके हैं कि जल्द ही इस स्कूल को अपग्रेड कर दिया जाएगा, लेकिन प्रशासन का कोई अधिकारी शिक्षा मंत्री के इस संदेश को लेकर छात्राओं के बीच नहीं पहुंचा। इसके चलते छात्राओं ने यह साफ कर दिया है कि जब तक उन्हें स्कूल के अपग्रेडेशन का लेटर नहीं मिल जाता वह धरना खत्म नहीं करेंगी।
Leave a comment