28 फरवरी को बैंकों की हड़ताल आज ही निपटा लें सारे काम

28 फरवरी को बैंकों की हड़ताल आज ही निपटा लें सारे काम

तीन दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को बैंक खुले हैं। ऐसे में आज बैंक में भीड़ होने की आशंका है लेकिन अगर आपको बैंक से संबंधित कोई भी काम है तो उसे आज निपटा लेंए क्योंकि मंगलवार 28 फरवरी बैंककर्मियों ने हड़ताल की चेतावनी दी है। 

यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस यूएफबीयू की अगुवाई में बैंककर्मियों की यूनियनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यह हड़ताल सरकार के जनविरोधी बैंक सुधारों के खिलाफ और विमुद्रीकरण के बाद कर्मचारियों की तरफ से किए गए अतिरिक्त कार्य के मुआवजे की मांग को लेकर बुलाई गई है।एस.बी.आई, पी.एन.बी व बैंक आफ बड़ौदा सहित ज्यादातर बैंकों ने प्रस्तावित हड़ताल के बारे में अपने ग्राहकों को सूचित किया है और कहा है कि हड़ताल हुई तो उनकी शाखाओं व कार्यालयों में कामकाज प्रभावित होगा। हालांकि निजी क्षेत्र के आई.सी.आई.सी.आई बैंक, एच.डी.एफ.सी बैंक एक्सिस बैंक तथा कोटक महिंद्रा बैंक में कामकाज सामान्य रहने की संभावना है।

 

 

Leave a comment