जेट एयरवेज का रिपब्लिक डे धमाका, मात्र 999 में हवाई सफर

जेट एयरवेज का रिपब्लिक डे धमाका, मात्र 999 में हवाई सफर

नई दिल्ली : जेट एयरवेज ने विशेष किराए पर हवाई सफर की पेशकश की है। गणतंत्र दिवस बिक्री के अंतर्गत जेट एयरवेज घरेलू उड़ानों पर मात्र 999 रुपए में इकोनॉमी क्लास की टिकट दे रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले बीते साल के आखिरी यानी दिसंबर महीने में सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की कंपनियों ने खास ऑफर पेश किए थे।

ऑफर के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

जेट एयरवेज की ओर से पेश किए गए इस शानदार ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको 25 जनवरी 2017 से 29 जनवरी 2017 तक टिकट बुक करानी होगी। यह काम आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

जेट एयरवेज के इस शानदार ऑफर के अंतर्गत आप बुक कराए गए टिकिटों पर 9 फरवरी के बाद यात्रा कर पाएंगे। जेट एयरवेज ने बताया कि इस सेवा के तहत हवाई सफर का लुत्फ उठाने के लिए आपकी टिकट पर दर्ज तारीख उड़ान से कम से कम 15 दिन पहले की होनी चाहिए।

रिपब्लिक डे सेल के अलावा जेट एयरवेज वन-वे और रिटर्निंग टिकट से बेस फेयर पर 30 फीसदी की छूट भी दे रही है। यह सुविधा इंटरनेशनल नेटवर्क पर प्रीमियर और इकोनॉमी क्लास पर मान्य होगी।

Leave a comment