तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 100 अंक उपर तो निफ्टी ने 8500 के पार

तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 100 अंक उपर तो निफ्टी ने 8500 के पार

मुंबई : शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को तेजी के साथ देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 27,498.33 के स्तर पर और निफ्टी 36.60 अंकों की तेजी के साथ 8512.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 8500 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रही है। दोनों सूचकांक में आधे फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है। 

सबसे ज्यादा तेजी मेटल सेक्टर में

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी मेटल (1.12 फीसदी) सेक्टर में देखने को मिल रही है। बैंक (0.75 फीसदी), ऑटो (0.21 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.79 फीसदी), एफएमसीजी (0.54 फीसदी), आईटी (0.03 फीसदी), फार्मा (0.21 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.06 फीसदी), प्राइवेट बैंक (0.80 फीसदी) और रियल्टी (0.59 फीसदी) की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप (0.47 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.77 फीसदी) तक की तेजी देखने को मिल रही है।

टाटा स्टील का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा लुढ़का

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्य में से 37 हरे निशान में और 14 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील (2.21 फीसदी), अदानीपोर्टे्स (1.74 फीसदी), यसबैंक (1.73 फीसदी), जील (1.53 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.18 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, भारतीएयरटेल (3.38 फीसदी), आइडिया (1.78 फीसदी), बजाज ऑटो (0.56 फीसदी), टाटा पावर (0.50 फीसदी) और इंफी (0.49 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

Leave a comment