सिरसा : स्मार्ट ऑटो योजना की शुरूआत, मोबाइल पर होगी ऑटो की बुकिंग

सिरसा : स्मार्ट ऑटो योजना की शुरूआत, मोबाइल पर होगी ऑटो की बुकिंग

कैब टैक्सी की तर्ज पर अब सिरसा के लोग भी मोबाइल पर ऑटो की बुकिंग करवा सकेंगे। ऐसी योजना लागू करने वाला सिरसा हरियाणा का पहला जिला होगा। ये योजना जिला की डीसी शरणदीप कौर बराड़ की पहल पर शुरू की गई है। 

ऑटो बुकिंग योजना को स्मार्ट ऑटो का नाम दिया गया है योजना के अनुसार मोबाइल एप्प तैयार किए जाएंगे। शहर में लोगों को सुगम सफर मुहैया करवाने के मकसद से सिरसा में ऑनलाइन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

इस सुविधा के शुरू होने के बाद ऑटो के जरिए शहर में एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले व्यक्ति को ना तो ऑटो के लिए इंतजार करना होगा और न ही इधर-उधर चक्कर काटने पड़ेंगे।  

Leave a comment