
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने विपक्षी दलों को बड़ा झटका देते हुए संसद में बजट पेश करने की तारीख को आगे बढ़ाने से इन्कार कर दिया है। सोमवार को विपक्षी दलों की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि 1 फरवरी को बजट पेश होने की वजह से पांच राज्यों में होने वाले चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
बता दें कि केंद्र सरकार 1 फरवरी को आम बजट पेश करने की तैयारी में है और कांग्रेस ने इसका यह कहते हुए विरोध किया था कि सरकार बजट में लोकलुभावन वादे कर चुनावी राज्यों में जनता को प्रभावित करने की कोशिश कर सकती है।

Leave a comment