आपकी साख तय करेगी कि होम लोन पर कितनी ईएमआई चुकाएंगे आप

आपकी साख तय करेगी कि होम लोन पर कितनी ईएमआई चुकाएंगे आप

मुंबई : होम लोन पर आप कितनी ईएमआई चुकाएंगे, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपकी क्रेडिट रेटिंग कितनी है। यानी यदि आपके लोन चुकाने का रिकॉर्ड अच्छा रहा है, तो आपका सिबिस स्कोर अच्छा रहेगा और इसका फायदा आपको कम ब्याज की ईएमआई के रूप में मिलेगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोमवार के होम लोन पर सबसे कम ब्याज दर की घोषणा की है। बैंक शुरुआती तौर पर क्रेडिट स्कोर पर विश्वास करेगा। जिनका क्रेडिट स्कोर 760 अंकों से अधिक है, उनसे 8.35 फीसद की दर से ब्याज लिया जाएगा। वहीं, जिनका सिबिल स्कोर 725 से 759 के बीच है, उन लोगों से 8.85 फीसद की दर से ब्याज लिया जाएगा।

नया लोन लेने वालों से भी 8.85 फीसद की दर से ब्याज लिया जाएगा। जबकि, जिन लोगों का क्रेडिट स्कोर 724 से कम है, उनसे 9.35 फीसद की दर से ब्याज लिया जाएगा। माना जा रहा है कि अन्य बैंक भी बैंक ऑफ बड़ौदा की इस पहल को अपना सकते हैं।

फिलहाल बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज दर सबसे कम है। इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और आईसीआईसी बैंक का नंबर आता है, जो क्रमशः 8.65 और 8.70 फीसद की दर से होम लोन ऑफर कर रहे हैं।

Leave a comment