
नई दिल्ली: मोबाइल से ट्रेन टिकट बुक करना अब और भी आसान होगा। रेल मंत्री सुरेश प्रभु कल यानि 10 जनवरी को आईआरसीटीसी की नई ऐप लॉन्च करने जा रहे हैं। जो पहले के मुकाबले ज्यादा फास्ट है। इन सब के अलावा इस ऐप में कई अन्य खासियतें भी हैं। इस ऐप का नाम आईआरसीटसी कनेक्ट रखा गया है। ये ऐप यूजर की यात्रा को पहले से ज्यादा सुगम बनाएगा। यहां से यूजर को यात्रा से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
रेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, यह नया ऐप नेक्स्ट जेनरेशन ई-टिकटिंग सिस्टम पर आधारित होगा। यह टिकटिंग वेबसाइट से भी जुड़ा होगा, जो वर्तमान सिस्टम में नहीं है। इस वजह से नया ऐप ज्यादा तेज और यूजर फ्रेंडली होगा। रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि आईआरसीटीसी कनेक्ट को नई तकनीक से बनाया जाएगा। जिससे यूजर्स बेहतर और तेज तरीके से टिकट बुक कर पाएं।
नई ऐप की बड़ी बातें:
1.इसे यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
2.ये एप 10 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।
3.यूजर ट्रेन सर्च करके टिकट बुकिंग के साथ-साथ अपने मौजूदा रिजर्वेशन्स और उसके कैंसिल करने का स्टेटस देख पाएंगे।
4.यूजर को अपनी अगली यात्रा का भी अलर्ट मिलेगा।
5.नए ऐप के जरिए यूजर के हाल ही में बुक की गई टिकटों की डिटेल भी याद रखेगा, जिससे बुकिंग के समय एक ही तरह की इन्फॉर्मेशन को बार-बार टाइप ना करना पड़े।
Leave a comment