
नोटबंदी को लेकर विपक्ष के विरोध के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि इसके चलते डायरेक्टर और इनडायरेक्टत टैक्सु में बढ़ोतरी हुई है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंचस करते हुए वित्तइ मंत्री ने कहा कि इनडायरेक्ट टैक्सु में अप्रैल से दिसंबर 2016 के बीच ओवरऑल बढ़ोतरी पिछले साल इसी समय के मुकाबले 25 प्रतिशत रही है।
इसके अलावा उत्पा द शुल्कय में भी 43 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज हुई है जब कि सर्विस टैक्सै वसूली 24 प्रतिशत बढ़ी है।

Leave a comment