
लखनऊ : सड़क पर वाहन दौड़ाने के शौकीनों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी। मोटर वेहिकल एक्ट में 22वां संशोधन करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य सरकार ने भी प्रदेश में इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।
इसके तहत लाइसेंस बनवाने के लिए जहां तीन से छह गुना तक अधिक रकम अदा करनी पड़ेगी, वहीं वाहनों का पंजीकरण शुल्क यानी रजिस्ट्रेशन फीस भी तीन से छह गुना बढ़ा दिया गया है। हालांकि यह वृद्धि रजिस्ट्रेशन फीस की मूल रकम पर ही होगी। राज्य सरकार द्वारा लिए जाने वाले रोड टैक्स की दर व रकम यथावत रहेगी।
फीस में हुए बदलाव के बाद किसी एक श्रेणी के लिए 30 रुपये में बनने वाला लर्नर लाइसेंस अब 200 रुपये में बनेगा। इसमें 150 रुपये लर्नर लाइसेंस की फीस और 50 रुपये लर्नर लाइसेंस की टेस्ट फीस है। टेस्ट में फेल हो जाने पर रिपीट टेस्ट के लिए अतिरिक्त 50 रुपये देने होंगे।
रिपीट टेस्ट का शुल्क पहली बार निर्धारित किया गया है। इसी तरह किसी एक श्रेणी के लिए स्थाई लाइसेंस बनवाने के लिए पहले जहां एक श्रेणी के लिए 250 रुपये लगते थे, उसके लिए अब 700 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
पहले अदा होने वाले 250 रुपये में से 200 रुपये स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस फीस के थे और 50 रुपये ड्राइविंग लाइसेंस फीस थी। स्थाई लाइसेंस की नई फीस के 700 रुपये में 200 रुपये लाइसेंस जारी करने के, 200 रुपये स्मार्ट कार्ड पर लाइसेंस जारी करने के तथा 300 रुपये ड्राइविंग लाइसेंस की फीस होगी।
महंगा हुआ वाहनों का पंजीकरण
इसी तरह नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन के मामले में मोटरसाइकिल की फीस 60 रुपये से बढ़ा कर 300 रुपये, प्राइवेट मोटरकार (एलएमवी) की फीस 200 से बढ़ा कर 600 रुपये, एलएमवी (टी) की फीस 300 से बढ़ा कर 1000 रुपये, मीडियम गुड्स व पैसेंजर वाहनों की फीस 400 से बढ़ा कर 1000 रुपये, हैवी गुड्स व पैसेंजर वाहनों की फीस 600 से बढ़ा कर 1500 रुपये, इम्पोर्टेट मोटरसाइकिल की फीस 200 से बढ़ा कर 2500 रुपये तथा इम्पोर्टेड मोटरगाड़ी की रजिस्ट्रेशन फीस 800 रुपये से बढ़ा कर 5,000 रुपये की गई है।
जो वाहन इन श्रेणियों में नहीं होंगे उनकी रजिस्ट्रेशन फीस 300 से बढ़ा कर 3,000 रुपये की गई है। रजिस्ट्रेशन के प्रमाण पत्र के तौर पर स्मार्ट कार्ड के लिए 200 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। पंजीकरण में देर कराने पर मोटरसाइकिल के लिए 300 रुपये और कार के लिए 500 रुपये प्रतिमाह विलंब शुल्क देना होगा।
Leave a comment