
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक खुलने का रास्ता साफ हो गया है। देश की पहली ब्रांच फरवरी में नोएडा में खुलने जा रही है। पेटीएम संस्थापक व सीइओ विजय शेखर शर्मा ने स्पष्ट किया है कि यह पेमेंट बैंक पूरी तरह से भारतीय बैंक के रूप में कार्य करेगा।
पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि पेटीएम को पेमेंट बैंक बनने की मंजूरी मिल गई है।
पेटीएम पेमेंट बैंक में विजय शेखर शर्मा का 51 फीसदी हिस्सा होगा. पेटीएम ने कहा है कि कंपनी का मकसद हर भारतीय को बैंक की सहूलियत देना और टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के दम पर बैंकिंग की दुनिया में अपनी पैठ बनाना है।

Leave a comment