आईसीआईसीआई सहित कई बैंकों ने सस्ता किया कर्ज

आईसीआईसीआई सहित कई बैंकों ने सस्ता किया कर्ज

नई दिल्ली। बैंकों की ओर से कर्ज की ब्याज दर में कटौती का सिलसिला जारी है। भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और कई अन्य के बाद अब आईसीआईसीआई बैंक ने भी बेस लेंडिंग रेट में कटौती का एलान कर दिया है।

निजी क्षेत्र के इस सबसे बड़े बैंक ने इन दरों में 0.70 फीसद की कटौती की है। इस बैंक के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक और निजी क्षेत्र के बंधन व कोटक महिंद्रा बैंक ने भी उधार की दरों को घटाने की घोषणा की है। इस फैसले से इन तमाम बैंकों के होम, ऑटो और अन्य लोन सस्ते होंगे।

प्रधानमंत्री ने नववर्ष की पूर्वसंध्या पर बैंकों से गरीबों और मध्यम वर्ग पर विशेष ध्यान देने को कहा था। वह बोले थे, "बैंकों की स्वायत्तता का सम्मान करते हुए मैं उनसे कहूंगा कि वे परंपरागत प्राथमिकताओं से आगे बढ़ते हुए गरीबों, निम्न मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग पर ध्यान दें।" पीएम की अपील के अगले दिन से ही बैंकों ने कर्ज की दरों को घटाना शुरू कर दिया।

बैंकों की ओर से ब्याज दरों में कटौती का उद्योग जगत ने स्वागत किया है। उद्योग चैंबर सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि यह कटौती मध्यम अवधि में आर्थिक मजबूती की प्रक्रिया में प्रमुख भूमिका अदा करेगी।

Leave a comment