
नई दिल्ली : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत गिरावट के साथ हुई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा की कमजोरी के साथ खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत भी 35 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ हुई। करीब 9:30 बजे सेंसेक्स 227 अंकों की गिरावट के साथ 25812 के स्तर पर और निफ्टी 56 अंकों की गिरावट के साथ 7929 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
बाजार की गिरावट में छोटे और मझोले शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों ही सूचकांक करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
मेटल, फार्मा और बैंकिंग में गिरावट
सेक्टर्स की बात करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सभी सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट मेटल, फार्मा और सरकारी बैंकिंग और रियल्टी क्षेत्र में देखने को म मिल रही है। चारों ही इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं मिडकैप और स्मॉक कैप इंडेक्स में 0.80 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयरों में 46 शेयर गिरावट के साथ और 5 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। इंफ्राटेल, इंफोसिस, डॉ रेड्डी, हिंदुस्तान लीवर और आईटीसी के शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है।
वहीं गिरावट सिप्ला, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक, अदानी पोर्ट्स और बैंक ऑफ बडौदा के शेयरों में दखने को मिल रही है। सभी शेयरों में 1.35 फीसदी से 2.51 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
Leave a comment