कारोबार की शुरुआत में ही 110 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी 8000 के नीचे

कारोबार की शुरुआत में ही 110 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी 8000 के नीचे

मुंबई : गुरुवार को बाजार खुलते ही आयी कमजोरी के चलते बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 110 अंक तक लुढ़क गया, जबकि निफ्टी 8000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग और धातु के शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है। बैंकिंग शेयरों की पिटाई के साथ ही बैंक निफ्टी करीब 150 अंक नीचे फिसल गया. बाजार को शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों से भी समर्थन नहीं मिल रहा है।

चौतरफा बिकवाली के माहौल में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. कारोबार की शुरुआत से ही बैंकिंग शेयरों की पिटाई हो रही है।बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 18400 के नीचे आ गया है. वहीं, बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी 0.3 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा कमजोरी निफ्टी के ऑटो, फार्मा, रियल्टी और मेटल इंडेक्स में दिखाई दे रही है. निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.3 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 0.8 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ करोबार हो रहा है।

फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 110 अंक यानी 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 26940 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 43 अंक यानी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 8000 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है।बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, विप्रो, हीरो मोटो, ओएनजीसी, हिंडाल्को और टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा 1.4-0.2 फीसदी तक बढ़े हैं. हालांकि, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, अडाणी पोर्ट, आईसीआईसीआई बैंक, ल्यूपिन। आयशर मोटर्स और टाटा मोटर्स डी जैसे दिग्गज शेयरों में 2.6-1.4 फीसदी की कमजोरी का रुख है।

Leave a comment