
वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रूख के बीच बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स आज 170 अंक चढ़कर खुला। निवेशकों और घरेलू संस्थानों ने भी अपने सौदों का विस्तार किया है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 47 अंक यानी 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 26000 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक की मामूली बढ़त के साथ 8010 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार में यह तेजी मुख्य तौर पर पूंजीगत सामान, धातु और रीयल्टी क्षेत्र के शेयरों के मजबूत रहने के चलते देखी गई है। पिछले कई दिनों से बाजार की हालत सुस्त थी।
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 52.90 अंक यानी 0.66 प्रतिशत सुधरकर 8055.20 अंक पर खुला।
ब्रोकरों का कहना है कि चुनिंदा शेयरों की लिवाली में मजबूती से बाजार में यह सकारात्मक रूख देखा गया है। साथ एशियाई बाजारों में स्थिरता और अमेरिकी बाजारों के उंचे स्तर पर बंद होने से भी यह तेजड़िया रूख देखा गया।

Leave a comment