
नई दिल्ली : लाइसेंस,पासपोर्ट, रजिस्ट्रेशन, परीक्षाओं और सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली कई अन्य सर्विसेज के लिए आपको जल्द ही ज्यादा फीस चुकानी पड सकती है। एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार फाइनैंस मिनिस्ट्री ने मिनिस्ट्रीज और डिपार्टमेंट्स को मौजूदा प्रॉजेक्ट्स पर खर्च की फंडिंग और उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं की कीमत रिकवर करने के लिए उपभोक्ता चार्ज बढ़ाने को कहा है।
सरकार लंबे समय से इन चीजों पर सब्सिडी देती आ रही है। लेकिन फाइनेंस मिनिस्ट्री ने अब इसमें वृद्धि करनवाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए बकायदा सही मंत्रालयों और विभागों को पत्र लिखा गया है।
ईटी की खबर के अनुसार वित्त मंत्रालय ने इन प्रॉजेक्ट्स की लागत और प्राप्त होने वाली आय में बढ़ रहे अंतर की पूर्ति करने के लिए यूजर चार्ज बढ़ाने को कहा है।
बताया जाता है कि बजट को लेकर विचार विमर्श शुरू करने वाला वित्त मंत्रालय चाहता है कि कुछ जरूरी प्रोजेक्ट्स पर आने वाली लागत लगातार बढ़ रही है जबकि उनसे होने वाली आय में लगातार घट रही है।

Leave a comment