
मुंबई : भारतीय बाजार में आज तेजी लौट आयी है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 22 अंकों की तेजी के साथ 27,549 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12 अंकों की बढ़त के साथ 8,526 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर भी हरे निशान में नजर आ रहे हैं। मिडकैप के शेयरों में 81 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है. स्मॉलकैप के शेयर 100 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बीएसई के सभी बड़े शेयर हरे निशान में नजर आ रहे हैं. बुधवार को कमजोर वैश्विक रुख के बीच सेंसेक्स 349 अंक की जोरदार गिरावट के साथ 27,527.22 अंक पर बंद हुआ।ताजा सर्वेक्षण में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदार डोनाल्ड ट्रंप को हिलेरी क्लिंटन से आगे दिखाया गया है. इसके अलावा नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,600 अंक से नीचे लगभग तीन माह के निचले स्तर पर बंद हुआ।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पूरे दिन दबाव में रहने के बाद अंत में 349.39 अंक या 1.25 प्रतिशत के नुकसान से 27,527.22 अंक पर आ गया. यह 13 अक्तूबर के बाद सेंसेक्स की एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. यह 17 अक्तूबर के बाद सेंसेक्स का सबसे निचला बंद स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 27,529.97 अंक पर बंद हुआ था।
Leave a comment