बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्‍स 312 तो निफ्टी 103 अंक लुढ़का

बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्‍स 312 तो निफ्टी 103 अंक लुढ़का

मुंबई : बुधवार के कारोबारी दिवस पर भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज हुई है। दिन की शुरुआत में ही मार्केट में 337 अंकों की गिरावट नजर आई जो बाद में थोड़ी संभली लेकिन ज्‍यादा देर यह स्थिति नही रह पाई। सुबह 11 बजे के आसपा एक बार फिर सेंसेक्‍स जहां 312 अंक का गोता लगाया वहीं निफ्टी भी 103 अंक गिर गया। इस गिरावट के चलते प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 27,563.80 के स्तर पर और निफ्टी 103.95 अंकों की कमजोरी के साथ 8522.30 के स्तर पर कारोबार करते नजर आए।

सबसे ज्यादा गिरावट पीएसयू बैंक में

इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट पीएसयू बैंक में देखने को मिल रही है। बैंक (1.25 फीसदी), ऑटो (0.73 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (1.27 फीसदी), एफएमसीजी (0.63 फीसदी), आईटी (0.72 फीसदी), मेटल (1.14 फीसदी), फार्मा (0.81 फीसदी), प्राइवेट बैंक (1.09 फीसदी) और रियल्टी (1.51 फीसदी) में गिरावट हुई है। वहीं, मिडकैप (1.24 फीसदी) और स्मॉलकैप (1.25 फीसदी) की कमजोरी देखने को मिल रही है।

Leave a comment