
देश को सबसे सस्ती कार देने वाली TATA मोटर्स जल्द ही भारत को सबसे किफायती कार भी देने वाली है। पैट्रोल और डीजल महंगा होता जा रहा है किफायती कारों का मार्केट ऊपर जाना तय है ऐसे में TATA अपनी नई कार मेगापिक्सल लेकर आया है। ये टाटा नैनो का ही अपग्रेडेशन है जो कि कई यूनीक कॉम्बिनेशन ने चलते आपको 1 लीटर में 100 किलोमीटर तक का सफ़र करा सकेगी।
कहां पेश की गई है कार
जानकारों के मुताबिक TATA मेगापिक्सल को टाटा नैनो के साथ ऑटोमोबाइल बाजार में उतारा जाएगा। ये कार एक लीटर पेट्रोल में 100 किमी (बैटरी ओनली पावर) का माइलेज दे सकेगी। हालांकि माइलेज के चलते इसका इंजन दमदार होगा इसका भरोसा देना थोड़ा मुश्किल है।
हालांकि ये ऑटो सेक्शन में अब तक की इस तरह की सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी वाली कार बताई जा रही है। ख़बरों की माने तो इस कार की कीमत 5 से 6 लाख रुपए के बीच हो सकती है। TATA मेगापिक्सल को 82वें जिनेवा मोटर शो में पहली बार पेश किया गया है और ये साल 2017 तक भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती है।
क्या है एडवांस है इस कार में
सच तो ये है कि TATA मेगापिक्सल पेट्रोल से नहीं बल्कि बैटरी से चलती है। हालांकि इस कार को कहीं रोक कर चार्ज नहीं करना पड़ता क्योंकि यह चलते हुए भी चार्ज होती है।
खरीदने जा रहे हैं नई कार तो इन 6 फीचर्स को ज़रूर जांच-परख लें
टाटा की मेगापिकस्ल में लीथियम आयन फास्फेट बैटरी लगी है जिसे पेट्रोल इंजन जनरेटर कार के चलते हुए भी चार्ज करता है। पेट्रोल इंजन जनरेटर बेहद कम फ्यूल कंज्यूम करता है जिससे कार का माइलेज सिर्फ पेट्रोल तक सीमित हो जाता है।
Leave a comment