धनतेरस के दिन सुस्त रही ट्रेडिंग, मेटल, ऑटो शेयरों में उछाल

धनतेरस के दिन सुस्त रही ट्रेडिंग, मेटल, ऑटो शेयरों में उछाल

मुंबई: धनतेरस के मौके पर शुक्रवार को शेयरों की खरीद-फरोख्त सीमित दायरे में रही। सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त पर बंद हुए। मेटल, ऑटो और सरकारी बैंकों के शेयरों में अच्छी-खासी तेजी रही, लेकिन आईटी और टेलीकॉम शेयर बिकवाली के दबाव में नजर आए।

सेंसेक्स 25.61 अंकों की तेजी के साथ 27,941.51 पर बंद हुआ। निफ्टी 22.75 अंकों की बढ़त लेकर 8,638 के स्तर पर रहा। छोटी-मझोली कंपनियों के शेयरों की स्थिति ज्यादा अच्छी रही। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी बढ़कर पर बंद हुआ।

बैंक निफ्टी में 0.2 फीसदी की मामूली तेजी रही, लेकिन सरकारी बैंकों का इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा बढ़त पर बंद हुआ। इसके अलावा मेटल इंडेक्स में 2.25 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 1.5 फीसदी तेजी दर्ज की गई।

टेक महिंद्रा में 5 फीसदी उछाल

टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, टाटा स्टील और डॉ रेड्डीज 5-1.25 फीसदी उछाल पर बंद हुए। लेकिन आईसीआईसीआई बैंक, भारती इंफ्राटेल, आयशर मोटर्स, सिप्ला, आइडिया सेल्यूलर, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और ओएनजीसी की ट्रेडिंग 2.6-0.9 फीसदी गिरावट पर बंद हुई। 

Leave a comment