नरवाना : बेटी ने लगवाया अपने पिता पर पराली जलाने को लेकर जुर्माना

नरवाना : बेटी ने लगवाया अपने पिता पर पराली जलाने को लेकर जुर्माना

गांव ढाकल में दसवीं क्लास में पढने वाली एक बेटी ने अपने पिता पर ही जुर्माना लगवाया है। पिता पर जुर्माना लगवाने की खबर गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। 

दरअसल गांव ढाकल में किसान शमशेर ने अपने खेत में पड़ी पराली को आग लगा दी। हालांकि बेटी सोनाली ने अपने पिता को  पराली जलाने के लिए मना भी किया लेकिन पिता ने बेटी की एक ना सुनी।

उसके बाद सोनाली ने पराली जलाने की शिकायत कृषि विभाग के अधिकारियों को दी। जिसके बाद कृषि विभाग की  टीम ने किसान शमशेर को पौने दो एकड़ की पराली जलाते रंगेहाथों पकड़ा और उस पर 25 सौ रूपये का जुर्माना लगा दिया।  

Leave a comment