कंपनियों के तिमाही नतीजों का असर, 300 अंक गिरा बाजार

कंपनियों के तिमाही नतीजों का असर, 300 अंक गिरा बाजार

नई दिल्ली: खराब तिमाही नतीजों के चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। करीब 2.45 बजे के आसपास प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 310.70 अंको की गिरावट के साथ 27,780.72 के स्तर पर और निफ्टी 85.40 अंकों की कमजोरी के साथ 8,605.90 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। हालांकि कुछ देर बाद बाजार हल्‍का सा संभल गया।

सभी सूचकांक लाल निशान में

इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट बैंक (1.95 फीसदी) में देखने को मिल रही है। ऑटो (0.93 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (1.57 फीसदी), एफएमसीजी(0.16 फीसदी), आईटी (1.13 फीसदी), मेटल (1.60 फीसदी), फार्मा (1.42 फीसदी), पीएसयू बैंक (1.37 फीसदी), प्राइवेट बैंक (2.13 फीसदी) और रियल्टी (0.64 फीसदी) में गिरावट हुई है। वहीं मिडकैप (1.14 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.74 फीसदी) भी गिरावट दिखा रहे हैं।

एक्सिस बैंक में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट

निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 39 लाल निशान में और 12 बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट एक्सिस बैंक (8.29 फीसदी), टाटा मोटर डीवीआर (5.23 फीसदी), टाटा मोटर्स (4.88 फीसदी), अदानीपोर्ट्स (4.17 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (4.11 फीसदी) के शेयर्स में दिखने को मिल रही है। दिग्गज शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी आइडिया (4.12 फीसदी), कोटक बैंक (3.24 फीसदी), भारतीएयरटेल (1.91 फीसदी), हीरोमोटोको (1.53 फीसदी) और मारुति (1.24 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है। 

Leave a comment