
जयपुर : राजस्थान की राजसी ट्रेन राजस्थान रॉयल ऑन व्हील्स पर्यटकों की आकर्षित नहीं कर पा रही है। राजस्थान में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है और दो अक्टूबर को इसका पहला फेरा होना था, लेकिन बुकिंग नहीं होने के कारण इसे रद्द करना पड़ा और आगे की बुकिंग भी अभी तक नहीं मिल पाई है। हालांकि दूसरी राजसी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स को अच्छे टूरिस्ट मिल रहे हैं।
राजस्थान रॉयल ऑन व्हील्स का संचालन राजस्थान पर्यटन विकास निगम और रेलवे मिल कर करते है। राजस्थान रॉयल ऑन व्हील्स दिल्ली, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़, सवाई माधोपुर, जयपुर, खजुराहो,बनारस, आगरा होती हुई वापिस दिल्ली जाती है। लेकिन कमजोर मार्केटिंग के कारण ट्रेन पर्यटकों के लिए तरस रही है। यह राजस्थान की दूसरी राजसी ट्रेन है जो 2009 से चल रही है।
इस ट्रेन मे 1982 से चल रही पैलेस आॅन व्हील्स से ज्यादा सुविधाएं है, लेकिन पर्यटकों में पैलेस आॅन व्हील्स ही आज भी ज्यादा लोकप्रिय है। राजस्थान रॉयल ऑन व्हील्स ट्रेन को लेकर पर्यटन विकास निगम की वेबसाइट पर भी आधी अधूरी जानकारी है। राजस्थान रॉयल ऑन व्हील्स के केवल सात दिनों के टूर की जानकारी दी गई है जबकि इसका संचालन तीन और चार दिन के फेरे के लिए भी होता है लेकिन इन फेरों की कोई जानकारी वेबसाइट पर नहीं है।
Leave a comment