सुस्त शुरुआत के बाद गिरा बाजार, सेंसक्स 150 अंक नीचे

सुस्त शुरुआत के बाद गिरा बाजार, सेंसक्स 150 अंक नीचे

मुंबई : शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार के कारोबारी दिन में गिरावट के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 156.72 अंक गिरकर 28,022.38 और एनएसई का निफ्टी 43.55 अंक गिरकर 8665.60 पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर टाटा ग्रूप के चेयरमैन साइरस मिस्त्री को हटाए जाने की खबरों के बाद टाटा के शेयर्स में 4 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है। फार्मा और प्राइवेट बैंक छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक (0.18 फीसदी), ऑटो (0.18), फाइनेंशियल सर्विस (0.24), एफएमसीजी (0.40), आईटी (0.37), मेटल (0.93), पीएसयू बैंक (0.34) और रियल्टी (0.85) की गिरावट देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर्स में चौछाई फीसदी से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है।

साइरस इफैक्ट: 4 फीसदी तक टूटे टाटा ग्रूप के शेयर्स

टाटा उद्योग समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री को सोमवार को अचानक ही उनके पद से हटा दिया गया है। मिस्त्री के स्थान पर टाटा समूह के पुराने प्रमुख रतन टाटा को अंतरिम चेयरमैन बनाया गया है। साथ ही नए चेयरमैन की नियुक्ति के लिए पांच सदस्यों वाली एक विशेष समिति भी गठित की गई है।

समिति चार महीने में सौ अरब डॉलर से ज्यादा के सालाना कारोबार वाले इस अंतरराष्ट्रीय उद्योग समूह के नए चेयरमैन का चयन करेगी।

Leave a comment