गुहला चीका :सरकारी बिक्री केंद्र पर गेंहू का बीज न मिलने से गुस्साएं किसानों ने रोड़ ज

गुहला चीका :सरकारी बिक्री केंद्र पर गेंहू का बीज न मिलने से गुस्साएं किसानों ने रोड़ ज

कृषि विभाग के सरकारी बिक्री केंद्र पर गेंहू का बीज न मिलने से गुस्साएं किसानों ने पेहवा-गुहला चीका मार्ग पर जाम लगा दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि अधिकारी किसानों को गेंहू का बीज मुहैया नहीं करवा रहें है। जिसके चलते किसानों में सरकार के प्रति रोष है।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार की तरफ से जल्द गेंहू का बीज मुहैया नहीं कराया गया तो गेंहू की बिजाई का समय भी निकल जाएगा। वहीं कृषि विभाग के एसडीओ सतीश नारा ने बताया कि सरकार की तरफ से गेंहू तो विभाग के  पास आया है लेकिन सरकार की तरफ से कोई रेट नहीं आया है और न ही किसानों को गेंहू का बीज देने की अनुमति मिली है।

Leave a comment