
मुंबई : हफ्ते के पहले कारोबारी दिवस पर शेयर बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 30.45 अंकों की बढ़त के साथ 28,107.63 के स्तर पर और निफ्टी 3.10 अंकों की तेजी के साथ 8,696.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
पीएसयू बैंक में दिखी सबसे ज्यादा तेजी
इंडेक्स की बात करें तो आईटी (1.05 फीसदी) और फार्मा को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी पीएसयू बैंक (1.30 फीसदी) में देखी गई है। बैंक (0.34 फीसदी), ऑटो (0.40 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.00 फीसदी), मेंटल (0.22 फीसदी), प्राइवेट बैंक (0.31 फीसदी) और रियल्टी (0.05 फीसदी) की तेजी दिखने के मिल रही है। वहीं मिडकैप (0.02 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.50 फीसदी) के तेजी हुई है।
2 फीसदी से ज्यादा उछला इंफ्राटेल का शेयर
निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 30 हरे निशान और 21 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दिग्गज शेयर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा तेजी इंफ्राटेल (2.43 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.33 फीसदी), अदानीपोर्ट्स (2.03 फीसदी), एसबीआईएन (1.57 फीसदी) और टाटामोटर्स डीवीआर (1.47 फीसदी) के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट विप्रो (3.61 फीसदी), एचसीएलटेक (1.82 फीसदी), भारतीएयरटेल (1.40 फीसदी), एशियनपेंट (1.28 फीसदी) और आइडिया (1.13 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।
रुपया खुला कमजोरी के साथ
हफ्ते के पहले कारोबारी दिवस पर भारतीय रुपया 1 पैसे की कमजोरी के साथ 66.90 पर खुला है। जबकि, शुक्रवार के सत्र में एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 8 पैसे कमजोर होकर 66.89 के स्तर पर बंद हुआ था।
Leave a comment