गरीब परिवारों के लिए उज्ज्वला-प्लस योजना शुरू करेगी सरकार

गरीब परिवारों के लिए उज्ज्वला-प्लस योजना शुरू करेगी सरकार

केंद्र सरकार गरीब (बीपीएल) परिवारों के लिए नई एलपीजी कनेक्शन योजना शुरु करने की तैयारी कर रही है। इस योजना के तहत उन गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जाएगा, जिन परिवारों को सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना में नाम नहीं होने की वजह से उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है।

पेट्रोलियम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उज्ज्वला प्लस नाम की इस योजना को अंतिम रुप दिया जा रहा है। सरकार जल्द इस योजना का ऐलान करेगी। इसके तहत उन परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन मिलेगा, जिन्हें सामाजिक एवं आर्थिक सूची (एसईसीसी) 2011 में नाम नहीं होने की वजह से कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है।

मंत्रालय का कहना है कि उज्जवला प्लस योजना लोगों के सहयोग से शुरु की जाएगी। गिव इट अप की तरह सरकार लोगों के सहयोग से इस योजना का लाभ जरुरत मंदों तक पहुचाएंगी। एक अधिकारी ने बताया कि उज्ज्वला एलपीजी कनेक्शन योजना शुरू होने के बाद कई लोगों ने इस योजना से जुडने में दिलचस्पी दिखाई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उज्ज्वला प्लस योजना में कोई भी व्यक्ति अपना सहयोग दे सकता है। लोगों से सहयोग लेने के लिए कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में बैंकों से भी शुरुआती दौर की बातचीत चल रही है। योजना के सभी दिशा-निर्देश तय होने के बाद सरकार योजना का ऐलान कर देगी।

सामाजिक आर्थिक जनगणना में परिवार के सदस्य का नाम नहीं होने से बड़ी तादाद में जरुरतमंद गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर का लाभ नहीं मिल रहा है।

सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराती है। सरकार ने तीन साल में पांच करोड़ कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है।

उज्ज्वला योजना के तहत सरकार अब तक अस्सी लाख से अधिक महिलाओं को गैस कनेक्शन मुहैया करा चुकी है। इस साल सरकार ने 1.5 करोड़ कनेक्शन का लक्ष्य रखा है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार उन बीपीएल परिवारों को मुफ्त कनेक्शन देती है, जिस परिवार के सदस्य का नाम एसईसीसी सूची में शामिल हैं। 

Leave a comment