
भारतीय बैंकों पर अब तक का सबसे बड़ा साइबर हमला हुआ है। करीब 32 लाख बैंक ग्राहकों के डेबिट-एटीएम कार्ड के डेटा चोरी हो चुके हैं। एसबीआई समेत एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, यस बैंक और एक्सिस बैंक के कार्ड्स के डेटा भी हैक हो चुके हैं।
जिन ग्राहकों के कार्ड ब्लॉक किए गए हैं उन्हें बैंक की ओर से एसएमएस तथा ईमेल के जरिए सूचना पहुंचाई जा रही है।
यदि आपका कार्ड भी ब्लॉक हुआ है तो अपने बैंक की शाखा से संपर्क करें। यदि नहीं हुआ है तो भी आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।
अपने कार्ड का डेटा चोरी होने या हैक होने से बचाने के लिए यह काम जरूर करें:
एटीएम का इस्तेमाल बिल्कुल निजता में करें।
किसी को न तो पिन (पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर) बताएं और न कहीं लिखकर लिखें।
कार्ड खो जाने पर बैंक को तुरंत सूचना दें। इसके लिए शाखा खुलने का इंतजार न करें, बैंक के कस्टमर केयर नंबर का उपयोग करें।
एटीएम से पैसे निकालने या अन्य उपयोग के बाद कैंसिल बटन को जरूर दबाएं।
बैंक में अपना मोबाइल नंबर और मेल एड्रेस जरूर दर्ज कराएं ताकि नकदी निकलने का अलर्ट एसएमएस और मेल से तुरंत मिले।
लेन देन के लिए किसी अन्य को एटीएम कतई न दें।
हर दो-तीन महीने पर पिन बदलते रहें।
Leave a comment