अंबाला : दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए निगम द्वारा नोटिस जारी

अंबाला : दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए निगम द्वारा नोटिस जारी

अंबाला में निगम दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए नोटिस जारी किये किये गए हैं।दुकानदारों को कहा गया है कि दुकानदार 3 दिन में लाइसेंस बनवा ले नही तो उसके बाद भारी जुर्माना लगाया जायेगा। 

दरअसल ऐसा निगम ने इसलिए किया है क्योंकि निगम के पास फंड की कमीं है और वे अपने फंड को बढ़ाने के लिए यह सब कर रहे हैं। 

निगम की तरफ से कुछ दुकानदारो के मौके पर ही 1100 रूपए की पर्ची काट लाईसेंस बना दिए गये और कुछ दुकानदारो को निगम में आकर लाईसेंस बनवाने के लिए कहा गया है। दुकानदारो का कहना है कि यह उनके सीजन का टाईम है और इतना कम समय उन्हें दिया जा रहा है जोकि ठीक नही है। 

Leave a comment