फतेहाबाद :किसानों ने मांगी पराली जलाने की अनुमति

फतेहाबाद :किसानों ने मांगी पराली जलाने की अनुमति

फतेहाबाद जिले के दर्जनों गांवों से सैंकड़ों किसान उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और उपायुक्त से धान की पराली को जलाने की अनुमति दिए जाने की मांग की,किसानों का कहना था कि सरकार ने धान की पराली को जलाने पर रोक तो लगा रखी है, मगर पराली को कहां और कैसे ठिकाने लगाएं इसका कोई भी विकल्प सरकार ने नहीं दिया। किसानों का कहना था कि सरकार और प्रशासन के इन आदेशों के बाद किसान मुश्किल में फंसा हुआ है।खेतों में धान के अवशेष पड़े रहने के कारण गेहूं की बिजाई भी बाधित हो रही है।

किसानों के समर्थन में लघु सचिवालय पहुंचे इलाके के विधायक बलवान सिंह दोलतपुरिया ने कहा कि सरकार ने धान की पराली को जलाने वालो के विरूद्ध मुकद्दमे दर्ज किए जाने की जो बात कही है वह समझ से परे है। 

उन्होंने कहा कि सरकार को इन आदेशों को लागू करने से पहले ये तय करना चाहिए था कि खेतों में पड़ी पराली का क्या किया जाएगा।

Leave a comment