
इंदौर में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) में रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी सहित कई बड़ी हस्तियां नहीं दिखेंगी। अंबानी के अलावा आदि गोदरेज और टाटा ग्रुप के चेयरमैन साइरस मिस्त्री भी नदारद रहेंगे। आदि गोदरेज का आना लगभग तय था, लेकिन उनकी पत्नी के निधन के बाद कार्यक्रम रद्द हो गया है। हालांकि टीसीएस के सीईओ चंद्रशेखरन जरूर जीआईएस में पहुंचेंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछली समिट में भी साइरस मिस्त्री ने नहीं आए थे। मुकेश अंबानी को आमंत्रण भेजा गया था, लेकिन उन्होंने समिट में आने की रजामंदी नहीं भेजी है। अधिकारियों के मुताबिक बाबा रामदेव भी समिट में हिस्सा लेंगे। 22 अक्टूबर को वे पीथमपुर में मेगा फूड पार्क का शिलान्यास भी करेंगे, इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वहां उपस्थित होंगे।
ये उद्योगपति आएंगे
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसके मिश्रा के मुताबिक समिट में अनिल धीरूबाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी सहित हिंदुजा ग्रुप के अशोक हिंदुजा, कुमार मंगलम बिड़ला, लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एएम नायक, आईटीसी के होने वाले चेयरमैन संजीव पुरी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा भारत फोर्ज लिमिटेड के चेयरमैन बाबा कल्याणी, एस्सार ग्रुप के चेयरमैन शशि रुईया, नाहर ग्रुप के कमल ओसवाल, वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन पॉल ओसवाल, ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन रजिंदर गुप्ता भी समिट में आएंगे।
Leave a comment