
चीन और पाकिस्तान की बढ़ती दोस्ती के चलते भारत में चीन और चीन में बने सामान का विरोध तेज हो गया है। बहादुरगढ में युवाओं और सामाजिक संथाओं ने चीनी सामन ना खरीदने की शपथ ली।युवाओ और समाजिक संस्थाओं के लोगो ने टीम बनाकर गांव गांव जाकर लोगों को चाइनीज सामान ना लेने के लिए जागरूक कर रही है।
गांवों में सभाएं कर और गली गली में जाकर पोस्टर बांटकर लोगों से इस दिवाली पर चाइनीज सामान ना खरीदने की अपील की जा रही है। युवाओं और समाजिक संस्थाओं की मुहिम के साथ अब सरपंच एसोसिएषन भी चीन निर्मित सामानो के विरोध में आ गई है।
सरपंच एसोसिएषन के प्रधान अनूप छिल्लर का कहना है कि वो खुद गांव गांव जाकर चाईना मेड सामान नही खरीदने की अपील के लिये मुनादी करवायेंगे।

Leave a comment