
नई दिल्ली : देश की बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस को साल 2016 की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) में 3606 करोड़ का मुनाफा हुआ है। वहीं पिछली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी को 3,440 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
वहीं कंपनी ने इन्वे स्ट र्स को 11 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान भी किया है। गौरतलब है कि इन्फोसिस देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी एक्स पोर्टर कंपनी है।
दूसरी तिमाही में कंपनी की आय भी बढ़ी
वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय भी बढ़कर 17,310 करोड़ रही। जबकि पिछली तिमाही (अप्रैल-जून 2016) में कंपनी की इनकम 16,782 करोड़ रुपए रही थी।
कंपनी ने घटाया रेवेन्यू गाइडेंस, 5 फीसदी टूटे स्टॉक
इन्फोसिस ने हाल ही में करेंसी रेवेन्यू गाइडेंस घटाया है। डॉलर के टर्म में इसे 10.8-12.3 फीसदी से घटाकर 8.2-9.3 फीसदी पर किया गया, जबकि वहीं रुपए के टर्म में इसे 11.7-13.2 फीसदी से घटाकर 9.2-10.2 फीसदी किया गया है। आपको बता दें कि करंसी गाइडेंस घटाने सीधा सा मतलब यह होता है कि कंपनी को आने वाली तिमाही में कम राजस्व मिलने का अनुमान है। कंपनी के इस फैसले के बाद इन्फोसिस के स्टॉक्स में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। कंपनी की तरफ से रेवेन्यू गाइडेंस घटाने के पीछे की वजह ब्रेक्जिट को भी बताया जा रहा है।
Leave a comment