
मुंबई: हफ्ते के आखिरी कारोबीरी सत्र को शेयर बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ देखने को मिली। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 41.11 अंक बढ़कर 27,684.22 के स्तर पर और निफ्टी 8.75 अंक बढ़कर 8,584.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। लेकिन कारोबार के करीब एक घंटे बाद सेंसेक्स में 10 अंकों और निफ्टी में 4 अंकों की गिरावट देखने को मिली।
आईटी और पीएसयू में दिखी सबसे ज्यादा बढ़त
इंडेक्स की बात की जाए तो एफएमसीजी (0.17 फीसदी) और मेटल (0.01 फीसदी) छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार में कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी आईटी (0.54 फीसदी) और पीएसयू बैंक (0.59 फीसदी) में देखी गई है। बैंक (0.14 फीसदी), ऑटो (0.15 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.04 फीसदी), फार्मा (0.06 फीसदी), प्राइवेट बैंक (0.18 फीसदी) और रियल्टी (0.37 फीसदी) की तेजी देखी गई है। वहीं, मिडकैप (0.41 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.59 फीसदी) की बढ़ते देखने को मिल रही है।
1.50 फीसदी से भी ज्यादा उछला एचसीएलटेक का शेयर
दिग्गज शेयर्स की बैत की जाए तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में 26 हरे निशान में और 25 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी एचसीएलटेक (1.84 फीसदी), गेल (1.37 फीसदी), अदीनीपोर्ट्स (1.33 फीसदी), रिलायंस (1.25 फीसदी) और टीसीएस (1.07 फीसदी) के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट इंपी (2.58 फीसदी), जील (2.07 फीसदी), हिंदूयूनिलिवर (1.69 फीसदी), लूपिन (1.49 फीसदी) और भारतीएयरटेल (1.24 फीसदी) के हुई है।
Leave a comment