भिवानी : बस की समस्या को लेकरछात्राओं ने लगाया जाम

भिवानी : बस की समस्या को लेकरछात्राओं ने लगाया जाम

भिवानी में छात्राओं ने बस की समस्या से परेशान होकर जींद-भिवानी रोड जाम कर दिया। जिसके चलते दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई।

छात्राओं का आरोप है कि बेटी बचाने और पढाने का दम भरने वाली सरकार होने के बाद भी बसें समय पर नहीं आती है जिससे उनकी पढाई बाधित हो रही है।करीब आधा घंटे बाद पुलिस के आश्वासन के बाद छात्राओं ने जाम खोला।

Leave a comment