
नई दिल्ली : गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज की पत्नी और सोशलाइट रामेश्वर गोदरेज का निधन हो गया है। उन्होंने सोमवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। 70 वर्षीय परमेश्वर फेफेड़ों की समस्या से ग्रस्त थीं।
परमेश्वर गोदरेज को उनकी एड्स को लेकर कैंपेन के लिए जाना जाता है। उन्होंने 2004 में एड्स के खिलाफ हॉलिवुड अभिनेता रिचर्ड के साथ अभियान छेड़ा था। उनके इस कदम को बिल एंड मिलिंडा गेड्स फाउंडेशन के अलावा क्लिंटन ग्लोबल इनिशिएटिव का भी साथ मिला था।
उनके निधन पर पाक क्रिकेटर इमरान खान ने गहरा दुख व्यक्त किया है। निधन की खबर मिलते ही इमरान खान ने ट्वीट कर लिखा है कि अपने करीबी मित्र परमेश्वर गोदरेज का बीती रात निधन होने से टूट गया हूं। मेरे सबसे कठिन वक्त में वह हमेशा मेरे साथ रहीं।

Leave a comment