AIRTEL का दिवाली धमाका: पूरे साल के लिए 4जी डाटा और फ्री कॉलिंग

AIRTEL का दिवाली धमाका: पूरे साल के लिए 4जी डाटा और फ्री कॉलिंग

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल एक और शानदार ऑफर लेकर आई है। जिसमें यूजर्स के लिए पूरे एक साल तक फ्री इंटरनेट डाटा का ऑफर है। इस नए और शानदार प्लान में कंपनी यूजर्स को 10 या 20 जीबी नहीं बल्कि पूरे 120 जीबी फ्री इंटरनेट डाटा एक साल के लिए देगी।

इसका मतलब यूजर्स को हर महीने फ्री 10 जीबी 3जी/4जी इंंटरनेट डाटा दिया जाएगा। तो है न ये एक दिवाली धमाका, चलिए आपको इस प्लान के बारे में थोड़ा विस्तार से बता देते हैं।

क्या है Airtel myPlan Infinity?

इस प्लान के तहत 949 रुपये से लेकर 2999 रुपये तक का प्लान है। कंपनी ने बताया कि यूजर चाहे कोई भी प्लान लें उसे 10 जीबी 3जी/4जी डाटा जाएगा। इस हिसाब से अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पूरे साल में यूजर को 120 जीबी डाटा मिलेगा।

भारती एयरटेल के ऑपरेशन्स डायरेक्टर अजय पुरी ने कहा कि आईफोन 7 के साथ यूजर्स अब एयरटेल के डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान का मजा लाभ उठा सकते हैं। iPhone 7 और 7 Plus सिल्वर, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं।

Leave a comment