सिरसा :जागरूकता वैन को मिली हरी झंड़ी, गांव-गांव जाकर करेगी किसानों को जागरूक

सिरसा :जागरूकता वैन को मिली हरी झंड़ी, गांव-गांव जाकर करेगी किसानों को जागरूक

धान के फाने ना जलाओ, जुताई करके खाद बनाओं इसी संकल्प के साथ आज स्थानीय लघु सचिवालय से उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कृषि और कल्याण विभाग ने आमजन की जागरुकता के लिए चलाई जा रही वैन को हरी झंडी दिखाई।

ये जागरूकता वैन गांव गांव जाकर किसानों को धान की कटाई के बाद उसे ना जलाने के बारे में बताएगी। 

उन्होंने कहा कि फाने, पराली जलाना वायु प्रदूषण के रोकथाम अधिनियम 1981 के अनुसार दण्डनीय अपराध है। उन्होंने बताया कि दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का भी प्रावधान है।

Leave a comment