रादौर : प्रदेश में चाईनीज समान का बहिष्कार, लोगों का चीन के खिलाफ प्रदर्शन

रादौर : प्रदेश में चाईनीज समान का बहिष्कार, लोगों का चीन के खिलाफ प्रदर्शन

आतंकवाद पर भारत का साथ ना देकर पाकिस्तान से हाथ मिला चुका चीन भारतीयों के निशाने पर है। देशभर में पिछले कई दिनों से व्यापारी और अन्य संगठनों ने चाईनीज सामान का बहिष्कार करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 

इसी सिलसिले में आज रादौर में भी उधोग व्यापार मंडल और समाजिक संगठनों ने रादौर में चाइनीज सामानों को जलाकर लोगो से इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की।

वही बाजार में निकाली गयी संकल्प यात्रा में दुकानदारो को भी चाईनीज सामान न बेचने का संकल्प दिलवाया।

Leave a comment