
कैथल के एक सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चो को कला भी सीखाई जा रही है। मास्टर जगबीर सिंह अपने खर्चे पर अंतरराष्ट्रिय स्तर की ड्रइंग कला बच्चो को सिखाते है।
बच्चे इस आर्ट के जरिए अपनी भावनाओं को,कार्डबोर्ड , ड्राइंग शीट और कैनवस पर उतारते हैं। जगबीर सिंह ने बताया की बच्चे को कलाकृति बनाते हुए देखता हुं तो ऐसा लगता है कि मेरा सपना साकार हो रहा है और मै अपना सपना इन बच्चों के माध्यम से पूरा कर रहा हुं।

Leave a comment