चंड़ीगढ़ : पीजीटी इंग्लिश के लिए अलग से अध्यापक नियुक्त किए जाएंगे

चंड़ीगढ़ : पीजीटी इंग्लिश के लिए अलग से अध्यापक नियुक्त किए जाएंगे

सर्व शिक्षा अभियान द्वारा स्कूलों में लगाए गए इंफोरेमेशन मैनेजर को सरकार ने दोबारा लगाने कि तैयारी शुरु कर दी है। जो लोग इंफोरेमेशन मैनेजर के पद पर काम कर रहे थे। उन सभी को राज्य सरकार द्वारा पत्र के माध्यम से सुचना भेज दी जाएगी। ये सुचना शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्या सचिव पी के दास ने पत्रकारो को दी । 

उन्होंने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत लगे 850 इंफोरेमेशन मैनेजर को निकाल दिया गया था। क्योंकि भारत सरकार ने ग्रांट देने से मना कर दिया था। वहीं 12000 जे बी टी अध्यापको को जिले अलाट करने का काम अपने स्तर पर शुरू कर दिया  है। 

गौरतलब है की पंजाब हरियाणा  हाई कोर्ट ने जे बी टी अध्यापकों की नियुक्ति पर रोक लगा दी थी। जिसके विरुद्ध अध्यापक सुप्रीम कोर्ट गए थे, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्ति को लेकर  हाई कोर्ट को 60 दिन के भीतर कोई फैसला लेने देने का कहा था। जेबीटी अध्यापकों के मामले की सुनवाई हाई कोर्ट में 4 अक्टूबर को होगी । पीजीटी इंग्लिश के लिए अलग से अध्यापक नियुक्त किए जाऐंगे।

Leave a comment