
रोहतक में हरियाणा व्यापार मंडल के कार्यालय में जिला व्यापार मंडल के अधिकारियों की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता व्यपार मंडल के जिला अध्यक्ष सोम मलिक ने की।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष 1 अक्तूबर को रक्त दान दिवस के अवसर पर लगभग 100 रक्त दान शिविरों का आयोजन किया जाता है। पहली बार रक्त दाताओं के सम्मान के लिए रोहतक में रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी सामाजिक और धार्मिक संगठनों के सदस्य भाग लेंगे। उन्होने कहा कि यात्रा को रोहतक के विधायक मनीष ग्रोवर झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
यह यात्रा पीजीआई सें शुरु होकर बाबा लक्षमण पुरी डेरे पर समाप्त होगी। इस दौरान रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें 500 से ज्यादा रक्तदाता अपनी स्वेच्छा से रक्त दान करेंगे।

Leave a comment