
जयपुर : राजस्थान सरकार 60 करोड़ रूपए में नया हैलिकॉप्टर खरीदेगी। राजस्थान के वित्त विभाग ने इसके लिए बजट जारी कर दिया है। अब खरीद की कार्यवाही की जाएगी। हालंकि राजस्थान सरकार का पुराना अगस्ता हैलिकॉप्टर कई कोषिषों के बावजूद अभी तक नहीं बिक सका है।
सरकार इसे नीलाम करने की कई बार कोश्ािश कर चुकी है, लेकिन इसका खरीदार नहीं मिल रहा है। यह हैलिकॉप्टर 2012 से खराब हुआ पड़ा है। सरकार ने इसे ठीक कराने की कोशिश भी की, लेकिन यह ठीक नहीं हो पाया।
अगस्ता कम्पनी से इसके बाय बैंक की कोशिश भी की गई, लेकिन वह भी सफल नहीं हो पाई। आखिर अब सरकर ने नया हैलिकॉप्टर खरीदने का निर्णय कर लिया।
अब इसके लिए कोटेश्न मांगे जाएंगे जल्द ही खरीद शुरू की जाएगी। यह हैलिकॉप्टर अगले वर्ष जनवरी-फरवरी तक आने की सम्भावना है।

Leave a comment