
नई दिल्ली : त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है। शनिवार को अक्टूबर माह की पहली तारीख से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इसी माह दशहरा और फिर 30 अक्टूबर को दिवाली है। बहरहाल, इस बीच यह जान लेना जरूरी है कि बैंक कितने दिन बंद रहेंगे। ऐसा न हो कि आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम या खरीदी का मुहूर्त बैंक बंद होने के कारण खटाई में पड़ जाए।
जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर माह में बैंक पूरे 11 दिन बंद रहेंगे। पांच रविवार हैं और फिर अन्य छुट्टि्यां, जिनकी शुरुआत 8 अक्टूबर से होगी जब माह का दूसरा शनिवार पड़ेगा।
इन तारीखों का भी रखें ध्यान
- 2, 9, 16, 23 और 30 अक्टूबर को रविवार हैं
- 10 तथा 11 अक्टूबर को दशहरा अवकाश रहेगा
- 12 अक्टूबर को मोहर्रम की छुट्टी तय की गई है
- 22 अक्टूबर को चौथे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे
- 30 दिवाली होने से 31 अक्टूबर को अवकाश रहेगा

Leave a comment