बंबई शेयर बाजार चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में ला सकता है IPO

बंबई शेयर बाजार चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में ला सकता है IPO

कोलकाता: प्रमुख शेयर बाजार बीएसई चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) ला सकता है। मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा,हमने विवरण पुस्तिका जमा कर दी है और अब तक हमें सेबी से स्पष्टीकरण के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। ऐसे में हमें कोई बड़ी बाधा की आशंका नहीं है और अगले 60 से 70 दिनों में मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

बीएसई सूचीबद्धता के बारे में सेबी के मौजूदा नियमन से परेशान नहीं है जो स्वयं-सूचीबद्धता (सेल्फ-लिस्टिंग) की अनुमति नहीं देता। उसने कहा कि एक दूसरे के यहां सूचीबद्धता (क्रास-लिस्टिंग) से पारदर्शिता मेंसुधार होगा।

Leave a comment