एयरटेल का 90 दिन का सस्ता डाटा पैक

एयरटेल का 90 दिन का सस्ता डाटा पैक

भारत के मोबाइल सेवा बाजार में इन दिनों ग्राहकों की लॉटरी लग रही है। अब एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए तीन महीने के अनलिमिटेड 4जी डाटा पैक की घोषणा की है। 

कंपनी इसे फ्री डाटा पैक बता रही है मगर पुराने ग्राहक को यह पैक 1495 रुपये में मिलेगा जबकि नए ग्राहक चौदह सौ चौरानवे 1494 रुपये के पहले रिचार्ज के साथ इसे पा सकते हैं।

फिलहाल ये पैक सिर्फ दिल्ली के ग्राहकों के लिए खुला है लेकिन जल्दी ही इसे सभी सर्किल में शुरू किया जाएगा।

Leave a comment