हिसार :Nss फेस्ट का हुआ आगाज, विभिन्न क्विज कंपटीशन का हुआ आयोजन

हिसार :Nss फेस्ट का हुआ आगाज, विभिन्न क्विज कंपटीशन का हुआ आयोजन

हिसार के कृषि विश्वविद्यालय में एनएसएस फेस्ट का आगाज हुआ। दो दिन तक चलने वाले इस फेस्ट में पोस्टर मेकिंग, रंगोंली, नृत्य, गायन और क्विज कंपटीशन जैसे आयोजन किया जाएगा।पहले दिन पेंटिंग मुकाबलों में कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले की झलक देखने को मिली। 

प्रतियोगिता में भाग लेने आए विद्यार्थियों ने देश भावना और राष्ट्र एकता का संदेश दिया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में बेटी बचाओं - बेटी पढ़ाओ मुहिम की धूम देखने को मिली। अपने भाषण में वक्ताओं ने देश में गिरते हुए लिंगानुपात पर चिंता जताते हुए समाज से बेटियों के प्रति अपनी सोच में बदलाव लाने की अपील की।

वहीं फेस्ट का आगाज विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ केपी सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होनें बताया कि फेस्ट के आयोजन का मकसद विद्यार्थियों में छूपी प्रतिभा को एक मंच उपलब्ध करवाना है। ताकि उनके आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी हो सके।  

Leave a comment