
अमेरिकी : यूरोपिएन बाजार के बढ़त के साथ बंद होने पर भी सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई। भारतीय बाजार में सेंसेक्स 27 अंक गिरकर 28746 पर और निफ्टी 12 अंक गिरकर 8855 पर खुला। एशियाई बाजारों के गिरावट के साथ बंद होने के कारण ऐसा हुआ।
एशियाई बाजार सुस्त, अमेरिका में हरियाली
फेड से आए फैसले के बाद अमेरिकन और यूरोपियन बाजारों में छाई हरियाली के बावजूद एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार होता दिख रहा है। गुरूवार के कारोबार में डाओ करीब 100 अंक चढ़कर और नैस्डैक अपने नए शिखर पर बंद हुआ। दरें नहीं बढ़ाने के फेड के फैसले से शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। इस बीच अमेरिका में बेरोजगारी आंकड़े 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और कच्चे तेल में तेजी देखने को मिल रही है।
रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ खुला
रुपये में कमजोर शुरुआत देखने को मिल रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे घटकर 66.69 के स्तर पर खुला है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कल 36 पैसे मजबूती के साथ 66.66 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a comment