
भिवानी निवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को बड़ी सौगात दी । रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस गाड़ी को हिसार से हरि झंड़ी दिखाकर भिवानी के लिए रवाना किया। जिसके चलते हजारों रूपये खर्च करने वाले यात्रियों को अब मात्र पचपन रूपये ही खर्च करने पड़ेंगे।
वहीं दैनिक रेलयात्री संघ के प्रधान ने कहा कि यह उनके पिछले दस वर्षो के संघर्ष का ही परिणाम है कि आज वो भिवानी को नई रेलगाड़ी दिलवाने में कामयाब हुए ।
उन्होनें बताया कि इस गाड़ी का नम्बर 54634 है जो लुधियाना से सुबह 5 बजे चलकर 1 बजकर 40 मिनट पर भिवानी आएगी और प्रतिदिन शाम 4 बजे भिवानी से चलकर धुरी तक जाएगी।

Leave a comment